गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- मरवाही क्षेत्र के ऐंठी गांव में श्री गणेश प्रतिमा का विधि-विधान से विसर्जन किया गया। पूजा-अर्चना, हवन और यज्ञ के साथ श्रद्धालुओं ने गणपति को भावभीनी विदाई दी।

गांव की गलियों-मोहल्लों में भक्तों की झांकी निकली, जिसमें महिलाएं और बच्चे उत्साहपूर्वक शामिल हुए। गाजे-बाजे और भक्ति गीतों की धुन पर श्रद्धालु नाचते-गाते हुए दिखाई दिए।
विसर्जन यात्रा के दौरान जगह-जगह भक्तों ने अपने घरों से निकलकर आरती और पूजा-अर्चना कर गणपति का आशीर्वाद लिया। माहौल में “गणपति बप्पा मोरया” और “सिद्धिविनायक की जय” के जयकारे गूंजते रहे।
प्रतिमा विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और उन्होंने गणेश जी को अगले वर्ष पुनः आगमन का निमंत्रण दिया।







