पिपरिया:- विकासखंड कवर्धा, संकुल मानिकचौरी (छत्तीसगढ़) अंतर्गत शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला जिन्दा में दिनांक 6 अगस्त 2025 को मेघा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षिक प्रगति, दिनचर्या और पढ़ाई के अनुकूल वातावरण पर चर्चा करना रहा।
बैठक में ‘बच्चा बोलेगा बेझिझक’, बच्चों की अकादमिक प्रगति, परीक्षा की तैयारी, कक्षा/आयु अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण संबंधी जानकारी जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। साथ ही विद्यार्थियों के जाति, आय एवं निवास प्रमाणपत्र, न्योता भोज, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, छात्रवृत्ति और विभागीय योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
इसके अतिरिक्त फाक्सो एक्ट 2012 का व्यापक प्रचार-प्रसार किया गया तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म—दीक्षा ऐप, ई-जादुई पिटारा, डिजिटल लाइब्रेरी और व्यावसायिक शिक्षा (आईटी एवं ऑटोमोबाइल ट्रेड) की विस्तृत जानकारी दी गई, ताकि पालक अपने बच्चों को डिजिटल शिक्षा के लाभ से परिचित करवा सकें।
बैठक में उपस्थित पालकों को प्रोत्साहित किया गया कि वे विद्यालय में आयोजित होने वाली पालक-शिक्षक बैठकों में नियमित रूप से भाग लें, ताकि वे अपने बच्चों की प्रगति और दिनचर्या की जानकारी शिक्षकों से सीधे प्राप्त कर सकें।
इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष कपिल श्रीवास, ग्राम पंचायत जिन्दा के सरपंच भागवत कौशिक, कृष्णा कौशिक, बालकिशन कौशिक, राजाराम यादव, अशेष निषाद, गोरेलाल कौशिक, कृष्णा साहू, रामरतन मरकाम, अजय कौशिक, रामप्रसाद कौशिक, लेखू कौशिक, हरी कीर्तन कौशिक, निरीक्षण प्रभारी राजकिरण चन्द्रवंशी, शा. प्रा. एवं शा. पु. मा. शाला के सभी शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में पालक उपस्थित रहे।
बैठक का संचालन उत्साहपूर्ण वातावरण में हुआ और सभी ने विद्यालय तथा विद्यार्थियों के समग्र विकास में सक्रिय सहयोग देने का संकल्प लिया।