बैजलपुर:- आजादी का अमृत महोत्सव* के अंतर्गत “हर घर तिरंगा – घर-घर तिरंगा” अभियान को बढ़ावा देने हेतु ग्राम पंचायत बैजलपुर में भव्य जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में बैजलपुर शक्ति केंद्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से विद्यालय के लगभग 300 विद्यार्थी, शिक्षक एवं स्थानीय कर्मचारी शामिल हुए।
रैली का उद्देश्य नागरिकों को अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना और राष्ट्रध्वज के प्रति सम्मान एवं भावनात्मक जुड़ाव को मजबूत करना था। प्रतिभागियों ने हाथों में तिरंगा लेकर गांव के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए देशभक्ति के नारे लगाए, जिससे पूरे क्षेत्र में देशप्रेम का माहौल बना रहा।
अभियान के अंतर्गत लोगों को यह संदेश दिया गया कि 15 अगस्त को अपने घरों पर तिरंगा फहराकर न केवल आजादी का पर्व मनाएं, बल्कि देश के प्रति गर्व और एकता की भावना को भी प्रकट करें।
जन-जागरूकता रैली में बरसाती वर्मा, टेकराम चंद्रवशी, रमेश मेरावी, अदालत मेरावी, पठारी साहू, निर्भय मरकाम, सुदर्शन वर्मा, मुकेश मरकाम, मानिक श्याम, राजेश जायसवाल सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
रैली के दौरान प्रतिभागियों में उत्साह देखते ही बन रहा था और गांव के लोग भी राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में शामिल होते चले गए।