पंडरिया (संवाददाता):-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) सदैव सेवा के कार्यों में अग्रसर रहती है। इसी कड़ी में पंडरिया इकाई के नगर उपाध्यक्ष बिरेंद्र बघेल ने अपने 22वें जन्मदिवस के अवसर पर दूसरी बार रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया।

रक्तदान करते हुए बघेल ने कहा कि “रक्तदान जीवनदान है, इससे बड़ा कोई मानवीय कार्य नहीं है।” उन्होंने आगे कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्शों पर चलने वाले विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता सदैव समाज सेवा में तत्पर रहते हैं और सेवा कार्य से कभी पीछे नहीं हटते।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने बघेल के इस पुनीत कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति को रक्तदान जैसे महान कार्य में आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम के दौरान एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने भी युवाओं को सेवा भावना के प्रति जागरूक किया। अपने संबोधन में बघेल ने कहा कि उनका उद्देश्य सिर्फ रक्तदान तक सीमित नहीं है, बल्कि आने वाले समय में समाज के अन्य कार्यक्रमों में भी वे सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पंडरिया के डॉक्टर रविंद्र कौशिक ने भी उपस्थित रहकर बघेल का उत्साहवर्धन किया।







