कवर्धा:-समाज की एकता को बनाए रखने के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डाँ. नीरेन्द्र साहू के निर्देशानुसार तहसील व जिला साहू संघ के तत्वाधान में संगठन की मजबूती ,

गतिशीलता एवं निरंतरता हेतु परिक्षेत्रीय इकाई का पुनर्गठन / निर्वाचन की प्रक्रिया तहसील साहू संघ स. / लोहारा के मार्गदर्शन में विभिन्न चरणों मे संपादित हुआ। जिसमे परिक्षेत्रीय साहू संघ रामपुर के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ धरमगढ़ में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय तैलिक महासभा के सदस्य एवं पूर्व विधायक डॉ. सियाराम साहू ने कबीरधाम जिले के ग्रामीण इकाई से लेकर तहसील इकाई तक अध्यक्ष का निर्विरोध चयन होने पर सामाजिक बंधुओ को इस सामाजिक एकता के लिए धन्यवाद प्रेषित किया। विशिष्ट अतिथि के क्रम में जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष रामकृष्ण साहू ने समाज को संगठित रहने हेतु प्रेरित किया । छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रांतीय युवा साहू संघ के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष चोवा राम साहू ने समस्त नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दिया। जिला संरक्षक भोला राम साहू ने आपसी विवाद को सामाजिक समरसता के साथ समझौता पूर्वक निपटारा करने हेतु प्रेरित किया। क्षेत्र क्रमांक 13 से जिला पंचायत सदस्य राजकुमारी राजेन्द्र साहू ने विधायक निधि से प्रदत्त रंगमंच का शिलान्यास किया एवं हमेशा समाज को एकत्रित रहने हेतु अपील किया।तहसील साहू संघ के संरक्षक कृष्णा साहू ने प्रकाश पर्व की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे नवनिर्वाचित तहसील अध्यक्ष विजय साहू ने देव दीपावली पर प्रकाश डालते हुए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित करने के लिए सामाजिक बंधुओं को धन्यवाद दिया एवं संगठन को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने हेतु सहयोग की कामना की। परिक्षेत्रीय सचिव मन्नू लाल साहू ने पूर्व अध्यक्ष बलदाऊ साहू व उनके टीम को कार्यकाल पूर्ण करने पर हार्दिक बधाई दी।नवनिर्वाचित परिक्षेत्रीय अध्यक्ष रोहित साहू एवं उनके टीम द्वारा आये हुए समस्त अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।पूर्व परिक्षेत्रीय महामंत्री शिवचरण साहू ने मंच संचालन किया।कार्यक्रम के आयोजन में सरपंच रूखमणी दिनेश साहू का विशेष योगदान रहा। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रतिनिधि मानसिंग साहू ,नगर तहसील अध्यक्ष राधेलाल साहू , राहुल साहू , जगन्नाथ साहू, गोपाल साहू , पिताम्बर साहू ,शेखू साहू , परस साहू , रमला राम ,तुलेश साहू , दिलीप साहू , संतोष साहू, बेदराम साहू, पोखन साहू , रामदुलारी साहू , दया राम साहू ,पल्टु राम , मन्थीर साहू , रामरूप साहू , तरुण साहू , प्रभु राम साहू , मनी राम साहू , नर्मदा साहू ,दीना राम साहू ,धनसाय साहू ,छन्नू साहू ,माधव साहू ,चुरावन साहू ,खेदूराम साहू , जगदीश साहू ,कुमार साहू ,कमलेश साहू , शान्तनु साहू ,रेवा राम साहू ,गिरवर साहू , रामकुमार साहू , हरिश्चंद्र साहू ,शत्रुहन साहू , दिनेश साहू , उमा साहू एवं भारी संख्या में परिक्षेत्रीय व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।







