मुकेश झा (वटगन) :- दिनांक 25.10.2025 को प्रातः सूचना मिली कि ग्राम वटगन में फल विक्रेता अमृत गिरी उम्र 45 वर्ष की उसकी घर में ही अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई है*। की सूचना पर थाना पलारी का पुलिस बल द्वारा घटनास्थल ग्राम वटगन पहुंच, घटनास्थल का जांच एवं पंचनामा कार्यवाही प्रारंभ किया गया। साथ ही फॉरेसिंक की टीम द्वारा भी घटनास्थल एवं शव का सूक्ष्म निरीक्षण किया गया। प्रारंभिक जांच एवं पंचनामा कार्रवाई पश्चात शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए रवाना किया गया। *घटना दिनांक 24.10.2025 के रात्रि 10:00 से लेकर दिनांक 25.10.2025 के प्रातः 09:00 बजे के मध्य का होना पाया गया।
घटना के वक्त घर में मृतक अकेला था। मृतक की पत्नी एवं बच्चे रात में नाचा कार्यक्रम देखने के लिए ग्राम लटेरा गए हुए थे।* मृतक के परिवार वाले जब वापस घर आये तो मृतक अमृत गिरी, घर के सोफा में खून से लथपथ मृत अवस्था में पड़ा हुआ था, जिसके सिर में किसी भारी वस्तु से वार कर मृतक की हत्या कर दिया गया था। कि प्रार्थी समीर गिरी निवासी ग्राम वटगन की रिपोर्ट पर थाना पलारी में अपराध क्र. 435/2025 धारा 103(1),61(2),238क,3(5) बीएनएस का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण में *पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना पलारी की पुलिस टीम द्वारा हत्या के अज्ञात आरोपियों के संबंध में विवेचना करते हुए जांच एवं पताशाजी प्रारंभ किया गया। साथ ही साइबर सेल की टेक्निकल टीम द्वारा भी हत्या के आरोपी की पहचान के संबंध में कार्यवाही किया* जा रहा था। इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा ग्राम वटगन में मृतक परिवार के जान पहचान वाले लोगों, पडोसियों एवं घटना दिवस को मृतक से मिले विभिन्न लोगों से गहन पूछताछ भी किया गया। टीम द्वारा विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए अज्ञात आरोपी की पतासाजी किया जा रहा था, किंतु मृतक की हत्या करने का स्पष्ट उद्देश्य सामने प्रकट नहीं हो पा रहा था। इसी बीच *पुलिस टीम द्वारा मृतक परिवार के लोगों के भी अलग-अलग एवं मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ किया गया है, जिसमें मृतक की पत्नी द्वारा गोल-गोल जवाब दिया गया। शक के आधार पर आरोपिया चंद्रिका गिरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपने पुरुष मित्र टुन्ना कुमार शर्मा के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से अपने पति की हत्या करना स्वीकारते* हुए पूरे घटनाक्रम के बारे में बताया गया कि-
आरोपीया *चंद्रिका गिरी का आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा से प्रेम संबंध था। पति तथा मृतक अमृत गिरी के रहने से आरोपिया अपने प्रेमी से नहीं मिल पा रही थी। मृतक को अपनी पत्नी का किसी अन्य पुरुष के साथ प्रेम संबंध होने का भी पता चल गया था, जिस पर मृतक शराब पीकर इस बात को लेकर अपनी पत्नी से लड़ाई झगड़ा भी करता था, जिससे आरोपिया द्वारा परेशान होकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए उसकी हत्या करने कि योजना* बनाई गई। आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा से, चंद्रिका गिरी का इंस्टाग्राम के माध्यम से जान पहचान हुआ एवं दोनों के मध्य प्रेम संबंध स्थापित हो गया। *आरोपी टुन्ना कुमार चेन्नई में काम करता था। टुन्ना कुमार के बिहार निवासी होने एवं बाहरी आदमी होने से उस पर कोई शक नहीं करेगा, इस प्रकार की बात सोचकर आरोपिया द्वारा टुन्ना कुमार के माध्यम से अपने पति की हत्या करने की योजना बनाई* गई।
सुनियोजित योजना के तहत आरोपीया चंद्रिका गिरी अपने परिवार के साथ *दिनांक 24.10.2025 की रात्रि नाचा कार्यक्रम देखने चले गए। इस दौरान उसका पति घर में अकेला था, तभी वहां आकर, मौका पाकर आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा द्वारा धारदार कुल्हाड़ी से वार करते हुए मृतक अमृत गिरी की हत्या कर दिया गया*। घटना करने पश्चात आरोपी टुन्ना कुमार शर्मा चेन्नई फरार हो गया था, जिसकी खोजबीन करते हुए *पुलिस टीम द्वारा आरोपी को चेन्नई से हिरासत में लिया* गया है। विवेचना क्रम में आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाड़ी तथा अन्य आवश्यक साक्ष्य जप्त किया गया तथा प्रकरण में दोनों आरोपियों को आज दिनांक 01.11.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है।
आरोपियों के नाम
1. टुन्ना कुमार शर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम बकटपुर थाना मानापुर कौटी जिला मुजफ्फरपुर राज्य बिहार
2. चंद्रिका गिरी उम्र 38 साल निवासी ग्राम वटगन वार्ड क्रमांक 16 थाना पलारी







