कवर्धा:- जिले में एक आदिवासी छात्र के साथ सामूहिक दुष्कर्म के सनसनीखेज मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।

गिरफ्तार आरोपी:-
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है, उनके नाम और पते इस प्रकार हैं –
* **जितेन्द्र खरे उर्फ जित्तु** पिता दिलीप खरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी – उर्जा पार्क के पास, वार्ड क्रमांक 09, कवर्धा।
* **नसीम अहमद उर्फ छोटू** पिता नफीस खान, उम्र 25 वर्ष, निवासी – वार्ड क्रमांक 22, एकता चौक, कवर्धा।
* **मोहम्मद सरफराज उर्फ सफ्फु** पिता मोहम्मद अयूब, उम्र 21 वर्ष, निवासी – डालडापारा, आदर्शनगर, कवर्धा।
पुलिस की कार्रवाई
जानकारी के अनुसार पीड़ित छात्र की शिकायत पर पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर जांच शुरू की। साक्ष्यों के आधार पर टीम ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ **गंभीर धाराओं में अपराध दर्ज** कर न्यायालय में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है।
समाज में आक्रोश
आदिवासी समाज ने घटना की कड़ी निंदा की है। संगठनों का कहना है कि इस तरह की घटनाएँ समाज में भय का वातावरण पैदा करती हैं। पीड़ित को न्याय दिलाने और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सज़ा दिलाने की मांग की जा रही है।
पुलिस की अपील
कवर्धा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार का अपराध या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि अपराधियों के खिलाफ शीघ्र और सख्त कार्रवाई हो सके।







