बिलासपुर :-17 जुलाई को हिर्री माइंस क्षेत्र में मिले अज्ञात युवक की लाश के रहस्य से अब पर्दा उठ चुका है। मृतक की पहचान साहिल कुमार पाटले के रूप में हुई, जिसकी हत्या पत्नी, सास, साढू और उसके दोस्त ने मिलकर की थी।
📌 मामले की प्रमुख बातें:
🔸 शराब और घरेलू हिंसा से तंग पत्नी ने रची साजिश
साहिल की पत्नी वर्षा पति की शराब की लत और मारपीट से तंग आ चुकी थी। उसने अपनी मां सरोजनी खुंटे को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों ने मिलकर हत्या की योजना बनाई।
🔸 1 लाख की सुपारी दी गई साढू और उसके दोस्त को
सरोजनी ने अपने दूसरे दामाद राजाबाबू खुंटे और उसके दोस्त विकास आदिले को 1 लाख रुपए की सुपारी दी, जिसमें 8 हजार रुपये एडवांस भी दिया गया।
🔸 पहले शराब पिलाई, फिर बेरहमी से हत्या
योजना के अनुसार साहिल को नशे की हालत में लाकर पत्थर से सिर कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। पहचान छुपाने के लिए उसका चेहरा भी बुरी तरह कुचल दिया गया।
🔸 CCTV और साइबर सेल ने खोला राज
चकरभाठा पुलिस और साइबर सेल की टीम ने 100 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और कॉल डिटेल्स खंगालकर पूरे षड्यंत्र को उजागर किया।
🛑 गिरफ्तार आरोपी:
- सरोजनी खुंटे (सास)
- वर्षा खुंटे (पत्नी)
- राजाबाबू खुंटे (साढू)
- विकास आदिले (साढू का मित्र)
पुलिस ने आरोपियों से पल्सर बाइक, हत्या में प्रयुक्त पत्थर और चार मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
🏅 SSP रजनेश सिंह ने की टीम की सराहना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने इस गंभीर व अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने वाली पुलिस टीम को पुरस्कार देने की घोषणा की है।
n