मुकेश झा (भवानीपुर):- पुलिस थाना गिधपुरी क्षेत्र में दीपावली पर्व में थाना क्षेत्र के ग्राम में सरेआम शराब एवं जुआ सट्टा देखने को मिला जिसके चलते विभिन्न स्थानों मे

वाद विवाद मारपीट एवं चाकूबजी भी हुआ है विगत दिनों ग्राम दतरेंगी व सुंदरवन में दो पक्ष के विवाद के चलते चाकू बजी हुआ था जिससे कई घायल हुऐ थे।
और चरौदा दतरेंगी गैतरा तेलासी सुन्दवन आदि ग्राम में मारपीट का घटना सूचना प्राप्त हुई है। थाना प्रभारी द्वारा समय-समय पर इन ग्रामों में पेट्रोलियमगड़ी घूमती रहती तो शायद यह घटना नहीं हुआ रहता
ग्राम सुंदरवन में सट्टा पट्टी चौक चौराहा में बेखोब लिखा जा रहा है जिससे बुजुर्गों के अलावा छोटे-छोटे बच्चों सट्टा खेलने की लत पढ़ चुकी है। गांव के आसपास के अलावा दूर-दराज के लोग भी आकर सट्टा खेलते है। जिसकी सूचना जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण थाना प्रभारी को दी गई है परंतु उनके द्वारा कोई भी कार्यवाही नही किया गया है। जिससे सट्टा लिखने वाले व्यक्ति का मनोबल बढ़ते जा रहा है यह भी कहा जा रहा है कि गांव के अलवा अपने व्यक्ति को ग्राम तेलासी जुनवानी में भी बैठाकर सट्टा पट्टी लिखा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि हम संबंधित के बारे में बताते हैं तो पता चल जाता है और इन डायरेक्ट गाली गलौज भी करते हैं। जिससे अनहोनी होने का डर भी बना रहता है।
थाना प्रभारी गिधपुरी के द्वारा त्योहार के पहले शांति समिति की मिटिंग भी नहीं लिया गया है। यदि मीटिंग हुआ रहता तो क्षेत्र के जनपतिनिधि एवं ग्रामीण द्वारा गांव सहित क्षेत्र के बारे में हालात बदलते और रात में पेट्रोलियम गाड़ी भी नही घूमती है। क्षेत्र में घुमंतू व्यक्ति भी देखने को मिल रहा है। कभी कपड़े वाला तो कभी कुर्सी वाला के बीच में देखने को मिलता है।
विगत दिनों ग्राम खपरी भ में चोरी की घटना हुई है परंतु अब तक इसमें कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है थाना क्षेत्र के 50% प्रतिशत ग्रामों में अवैध शराब की बिक्री बड़े पैमाने की जा रही है थाना प्रभारी द्वारा खानापूर्ति की कार्रवाई की जा रही है थाना परिसर से 10 कदम पर एवं लगे गांव में शराब कोचीय द्वारा सरेआम शराब की बिक्र जोरो से चल रही है। ऐसा प्रतीक हो रहा है कि मिली भगत से यह कार्य संचालित है।ऐसी स्थिति में छोटे-छोटे बच्चे जो स्कूल पढ़ाई के लिए जा रहे हैं वह डरे हुए रहते हैं की कोई अनहोनि घटना न हो विगत महीना हाई स्कूल भवानीपुर के पास एक छात्र की ट्रक से एक्सीडेंट भी हुआ था जिनकी घटना स्थल ही में मृत्यु हो गई थी
क्षेत्र में दो स्थानों पर चाकूबजी होने के चलते क्षेत्र के ग्रामीण बहुत ही चिंतित हैं पहले ऐसे कोई घटना नहीं हुई है। अपने परिवार एवं ग्रामीण को कह रहे हैं कि आप सही समय मैं आना-जाना करें समय ठीक नहीं है जिससे ग्रामीण चिंतित हैं।
इस संदर्भ में एडिशनल एस पी अभिषेक सिंह ने कहा कि मुझे अभी जानकारी प्राप्त हुई है मैं तत्काल उनके ऊपर कार्रवाई करवा रहा हूं ताकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बना रहे हैं







