🚩संघर्ष के पांचवें दिन पहुंचा आंदोलन चरम पर🚩
क्रमिक भूख हड़ताल एवं भावनामय संकीर्तन यज्ञ – पांचवां दिन
फर्जी FIR के विरोध में बजरंग दल का आंदोलन जारी
कवर्धा, कबीरधाम |:-विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में चल रहे क्रमिक भूख हड़ताल एवं संकीर्तन यज्ञ का आज पांचवां दिन है। आंदोलन को लगातार क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से समर्थन मिल रहा है।
आज कामठी (पंडरिया) क्षेत्र से लगभग 100 हिंदू परिवारों के सदस्य आंदोलन स्थल पर पहुंचे और बजरंग दल के आंदोलन को समर्थन दिया। उन्होंने उस पीड़ा को साझा किया जहां,
- बजरंग बली की मूर्ति को खंडित किया गया,
- भगवा ध्वज फहराने पर प्रतिबंध लगाया गया,
- शास्त्रों के अनुसार भगवान की पूजा-अर्चना रोक दी गई,
- ज्योति कक्ष पर विधर्मियों का अवैध कब्जा कायम है।
इन घटनाओं को लेकर हिंदू समाज में गहरा आक्रोश है। विहिप और बजरंग दल ने दोहराया है कि कामठी क्षेत्र में धार्मिक असहिष्णुता और सांस्कृतिक दमन को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
इस आंदोलन के माध्यम से बजरंग दल ने प्रशासन से फर्जी FIR वापस लेने और TI व DSP को तत्काल निलंबित करने की मांग की है।
मांगें स्पष्ट हैं:
🔴 फर्जी FIR तत्काल रद्द हो
🔴 TI और DSP को निलंबित कर जांच हो
🔴 कामठी क्षेत्र में हिंदुओं के धार्मिक अधिकार बहाल किए जाएं
विनीत – विश्व हिंदू परिषद / बजरंग दल
जिला – कबीरधाम