प्रमोद कुमार सोनवानी ( पेंड्रा):- राज्य शासन द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत राशन कार्ड धारकों को तीन माह का चावल एकमुश्त वितरीत किया जा रहा है। एकमुश्त चावल उठाव में हितग्राहियों को असुविधा नहीं हो इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। नोडल अधिकारी दैनिक निगरानी कर हितग्राहियों को तीन माह के एकमुश्त चावल वितरण करने में सहायता प्रदान कर रहे हैं। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि उचित मूल्य दुकानों में चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। हितग्राहियों को ई-पॉस मशीन में जून से अगस्त 2025 के प्रत्येक माह हेतु बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण के जरिए चावल के एकमुश्त उठाव की सुविधा उपलब्ध करा दिया गया है, जिससे उन्हें असुविधा नहीं हो। माह जून से अगस्त तक तीन माह के चावल का एकमुश्त उठाव के लिए 30 जून तक का ही विकल्प प्रदान किया गया है। चावल के अतरिक्त अन्य खाद्यान्न का वितरण पूर्व माह के भांति आबंटन अनुसार उसी माह में दिया जाएगा अर्थात् चावल के अतरिक्त अन्य खाद्यान्न जून माह का जून में, जुलाई का माह जुलाई में एवं अगस्त माह का अगस्त में ही वितरण किया जाएगा।