सहसपुर लोहारा::- जिले के सहसपुर लोहारा विकासखंड अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला बड़ौदा खुर्द का भवन इस समय पूरी तरह जर्जर स्थिति में पहुँच चुका है। स्कूल की छत से लगातार पलस्तर भर-भराकर गिर रहा है। ऐसे हालात में छोटे-छोटे बच्चे रोजाना जान जोखिम में डालकर कक्षा में बैठने को मजबूर हैं। अभिभावक और ग्रामीणों की चिंता स्वाभाविक है कि कहीं पढ़ाई के दौरान कोई बड़ा हादसा न हो जाए।

जानकारी के अनुसार, कक्षाओं की छत में सीपेज से पानी भर गया है, जिससे लगातार पलस्तर झड़ रहा है। बरसात के मौसम में स्थिति और भी गंभीर हो गई है। स्कूल के शिक्षकों ने बताया कि इस संबंध में कई बार विभाग और संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई मरम्मत कार्य नहीं हुआ।

उल्लेखनीय है कि जिले के कलेक्टर द्वारा स्कूल लगने से पूर्व सभी शैक्षणिक संस्थानों में मरम्मत कार्य पूरा कराने के निर्देश जारी किए गए थे। इसके बावजूद बड़ौदा खुर्द के इस विद्यालय की अनदेखी की जा रही है। राज्य सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में करोड़ों का बजट पेश किया जाता है, लेकिन इस स्कूल भवन के लिए वह बजट अब तक केवल कागजों तक ही सीमित है।

ग्रामीणों का कहना है कि कई वर्षों से विद्यालय भवन की यही स्थिति बनी हुई है। इसके जीर्णोद्धार के लिए आवाज उठाई जाती रही है, लेकिन किसी भी स्तर पर गंभीर पहल नहीं हुई। इस लापरवाही का खामियाजा यहां पढ़ने वाले मासूम बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।
ग्रामीणों और अभिभावकों ने जिला प्रशासन से शीघ्र संज्ञान लेकर स्कूल भवन की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि बच्चे सुरक्षित वातावरण में पढ़ाई कर सकें और किसी अनहोनी की आशंका समाप्त हो सके।







