कवर्धा/अमरकंटक, 27 जुलाई :-सावन के पावन अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने श्रद्धालुओं के हित में एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए अमरकंटक में सर्वसुविधायुक्त श्रद्धालु भवन निर्माण की दिशा में ठोस पहल की है। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आज अमरकंटक प्रवास के दौरान 5 एकड़ भूमि का निरीक्षण किया, जो छत्तीसगढ़ सरकार को आबंटित की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थल की भौगोलिक स्थिति, पहुँच मार्ग एवं निर्माण की संभावनाओं का अवलोकन किया। साथ ही मध्यप्रदेश के अनुपपुर एवं छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
उपमुख्यमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की मंशा के अनुरूप इस भूमि पर ऐसा श्रद्धालु भवन बनेगा, जो केवल ठहरने की सुविधा नहीं देगा, बल्कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति, आस्था और परंपराओं का प्रतिनिधित्व भी करेगा। भवन में भोजनालय, स्नान-शौचालय, प्राथमिक उपचार, पार्किंग, और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए मंच जैसी सभी जरूरी व्यवस्थाएं होंगी।
उन्होंने बताया कि यह भवन छत्तीसगढ़ से अमरकंटक पहुंचने वाले हजारों कांवड़ियों और श्रद्धालुओं के लिए राहतदायक होगा, जो अब तक मूलभूत सुविधाओं के अभाव में असुविधा झेलते थे।
श्री शर्मा ने इस ऐतिहासिक कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव का विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया और कहा कि उनके खुले सहयोग से यह प्रक्रिया तीव्र गति से आगे बढ़ी है।
जल्द ही भूमि आवंटन की औपचारिकता पूरी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
यह श्रद्धालु भवन केवल सुविधा केंद्र नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की “लोक संस्कृति और धार्मिक विरासत का जीवंत प्रतीक” बनेगा। यह भवन न केवल आस्था का केंद्र बनेगा, बल्कि दोनों राज्यों के बीच पर्यटन और सांस्कृतिक संबंधों को भी नई दिशा देगा।