प्रमोद गौरेला-पेंड्रा- मरवाही:- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर शनिवार को सोनकुंड में भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर भैना समाज के द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ श्री राधाकृष्ण मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई। पूजा-अर्चना, हवन यज्ञ एवं धार्मिक विधि-विधान के साथ यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
आयोजन में भारी संख्या में समाज के लोग एकत्रित हुए। समाज की मातृशक्ति की विशेष उपस्थिति रही, वहीं कई वरिष्ठ समाजजन और जनप्रतिनिधियों ने भी शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाया। सभी उपस्थित लोगों ने समाज की एकता, सहयोग और संगठन की मजबूती पर बल देते हुए अपने विचार साझा किए। समाज सुधारकों ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन समाज के पूर्वजों की धरोहर और परंपरा को आगे बढ़ाने का कार्य है।
कार्यक्रम में विशेष रूप से भैना समाज अध्यक्ष सेमलाल रघुवंसी, मंदिर समिति के अध्यक्ष ठाकुर राम** सहित कई गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही। वहीं जिले और जनपद स्तर के कई जनप्रतिनिधि भी शामिल हुए।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बहन समीरा पैकरा, जनपद अध्यक्ष मरवाही जानकी कुसरो, जनपद पंचायत गौरेला के अध्यक्ष भाई शिवनाथ बघेल, जिला पंचायत सदस्य भंवर सिंह, बहन पूर्णिमा, जनपद सदस्य किसमिस भानु, अरुण भानु उपस्थित रहे।
ग्राम स्तर पर भी कई सरपंचों ने भागीदारी निभाई। इनमें धरहर सरपंच गणपत कुमार भानु, नेवशा सरपंच दयाराम भानु, बढ़ावनडांड सरपंच सच्चेद्र, सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।
इसके अलावा भवन सिंह करसाल, भूपेंद्र कुसरो, बैजनाथ, इतवार सिंह, अनिल सिंह, सरूप सिंह, राकेश, हेमलाल, नरोत्तम नागेश, लखन सिंह, सोहन सिंह, सोनू नागेश, नरेश करसाल, मिलन, तीरथ संतराम गुरुजी सहित अनेक समाजजन और आसपास के ग्रामों से आए लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
अंत में समाज की ओर से सभी अतिथियों और उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया। इस आयोजन ने भैना समाज की एकजुटता और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त करने का संदेश दिया।