कवर्धा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, कबीरधाम ने हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के कुलसचिव महोदय को ज्ञापन सौंपते हुए मांग की कि आगामी पूरक परीक्षा की तिथि में परिवर्तन किया जाए।

विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली पूरक परीक्षा का समय पावन नवरात्रि महापर्व के दौरान तय किया गया है। इस दौरान हिन्दू समाज के छात्र-छात्राएँ 9 दिन उपवास एवं विशेष धार्मिक आचरण में रहते हैं, जिससे विद्यार्थियों की पढ़ाई और परीक्षा तैयारी पर प्रतिकूल असर पड़ना स्वाभाविक है। यह स्थिति परीक्षा परिणामों को प्रभावित कर सकती है।
छात्रों की भावनाओं एवं हितों को ध्यान में रखते हुए परिषद ने मांग रखी है कि विश्वविद्यालय तत्काल निर्णय लेकर पूरक परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाए, जिससे विद्यार्थी निर्बाध रूप से अध्ययन कर सकें और उनकी धार्मिक आस्था तथा परीक्षा दोनों प्रभावित न हों। परिषद ने चेतावनी दी है कि यदि उचित निर्णय नहीं लिया गया, तो विद्यार्थी परिषद आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य होगी।







