कवर्धा:- प्रदेश युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष तुकाराम चन्द्रवंशी ने कवर्धा नगर के वार्डो की सफाई व्यवस्था में कोताही बरतने का आरोप नगर पालिका प्रशासन तथा नपा के सत्ताधारी जनप्रतिनिधियों पर लगाया है।
चन्द्रवंशी ने कहा कि नगर पालिका कवर्धा द्वारा सफाई व्यवस्था को बेहर बनाने के नाम पर लगातार लाखें के वाहनो और संसाधनो की खरीदी कर रही है और साफ-सफाई का ढ़िढोरा पीट रही है। लेकिन जमीनी हकीकत इससे विपरीत है। उन्होने बताया कि कवर्धा नगर पालिका का वार्ड क्रमांक 27 मां विंध्यवासनी वार्ड कवर्धा विधायक एवं प्रदेश के उप मुख्यमंत्री का वार्ड है। लेकिन यहां की साफ सफाई व्यवस्था का हाल बेहाल है। वार्ड की नालियां और नाले गंदगी, कूड़ा, करकट से अटी पड़ी है।
स्थिति ये है इससे पानी की निकासी तक नहीं हो पा रही है। नालियों में अटी पड़ी गंदगी के चलते जहां बदबू फैल रही है वहीं मच्छरों का भारी प्रकोप बढ़ गया है जिससे वार्डवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं बारिश के इस सीजन में संक्रमित व मच्छर जनित बीमारी फैलने की आशंका बनी हुई है। चन्द्रवंशी ने वार्डवासियों के हवाले से बताया कि वार्डवासी इस संबंध में कई बार नगर पालिका कवर्धा के समक्ष वार्ड की नालियों की साफ-सफाई कराए जाने की अर्जी विनती कर चुके हैं लेकिन नगर पालिका प्रशासन और सत्ताधारी जनप्रतिनिधयों के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है। चन्द्रवंशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री के वार्ड का ये हाल है तो समझा जा सकता है कि नगर के दूसरे वार्डो का क्या हाल होगा। उन्होने कहा कि जल्द ही वार्ड क्रमांक 27 में विशेष सफाई अभियान चलाकर व्यवस्था दुरूस्त नहीं की गई तो वार्डवासियों के साथ आंदोलन किया जाएगा।