मुकेश झा, भवानीपुर बलौदा बाजार:- गंभीर पारिवारिक विवाद के चलते गुस्से में आए एक बेटे ने अपनी ही मां पर हंसिया से प्राणघातक हमला कर दिया। इस वारदात में मां को गंभीर चोटें आईं, जबकि बीच-बचाव करने पहुंचे पिता भी घायल हो गए। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना का विवरण
मिली जानकारी के अनुसार थाना गिधपुरी अंतर्गत ग्राम बोहारडीह निवासी अंजली जोशी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 सितंबर की रात घर के सभी सदस्य भोजन कर रहे थे। इसी दौरान बड़ा बेटा धनेश्वर जोशी घर आया। उसी समय परिवार का एक अन्य पुत्र हरेश जोशी ने उससे कहा कि उसका टूटा हुआ मोबाइल ठीक करवा दे। इस बात पर धनेश्वर और परिवार के बीच कहासुनी होने लगी।
परिजनों ने जब धनेश्वर को समझाइश दी तो वह बुरी तरह गुस्से में आ गया। उसने अश्लील गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देते हुए अचानक घर में रखी हंसिया उठा ली। गुस्से में आरोपी ने अपनी मां अंजली जोशी पर हमला कर दिया, जिससे उनके गले और शरीर पर गंभीर चोटें आईं।
हमले के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे पिता बिसहत जोशी को भी चोटें लगीं। घबराए परिजन तुरंत घायल मां को उपचार के लिए अस्पताल ले गए।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी संदीप बंजारे ने अपराध क्रमांक 110/2025 धारा 109 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी धनेश्वर ने स्वीकार किया कि समझाइश देने पर गुस्से में आकर उसने मां पर प्राणघातक हमला किया।
12 सितंबर को आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया।
वरिष्ठ अधिकारियों का मार्गदर्शन
इस कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में थाना गिधपुरी पुलिस दल ने त्वरित भूमिका निभाई। इस प्रकरण में जेठू राम मनहरे, अनवर कुर्रे और प्रताप बंजारे सहित अन्य पुलिसकर्मियों का विशेष योगदान रहा।







