कवर्धा (भालूचूवा):- ग्राम भालूचूवा में सतनामी समाज की ओर से एक महत्वपूर्ण सामाजिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में समाज के उत्थान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता से जुड़े विषयों पर विशेष चर्चा की गई।

बैठक में वक्ताओं ने समाज में फैली बुराइयों जैसे अंधविश्वास, नशाखोरी और सामाजिक कुरीतियों को दूर करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बाबा जी के बताए हुए सत्य मार्ग पर चलते हुए समाज में जागरूकता लाना समय की आवश्यकता है। इस दौरान समाज के विभिन्न वर्गों के प्रतिनिधियों ने भी अपने विचार साझा किए और बाबा जी के संदेशों का वाचन कर समाजजनों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला सतनामी समाज से रामप्रसाद जी, मनोज बंजारे , विधायक प्रतिनिधि पंडरिया, कवर्धा जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि गणपत बघेल , जनपद सदस्य प्रतिनिधि मिथलेश बंजारे , प्रदेश सतनामी समाज के उपाध्यक्ष भाई हीरो जांगड़े , युवराज , समाज के वरिष्ठ अरविंद पात्रे , सरपंच , समाज के वरिष्ठजन, महंत गण, छाड़ीदार, भंडारी गण, महिला महंत गण सहित सैकड़ों की संख्या में युवा साथी व ग्रामीण जन बड़ी उत्साह के साथ उपस्थित हुए।

बैठक के समापन अवसर पर वक्ताओं ने समाज को एकजुट होकर शिक्षा और जागरूकता के माध्यम से नई दिशा देने का संकल्प लिया।







