कवर्धा, 25 जुलाई 2025– आज सुबह कवर्धा में उस समय हड़कंप मच गया जब छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं कवर्धा विधायक विजय शर्मा के सरकारी बंगले में एक विशालकाय सर्प घुस आया। सूचना मिलते ही मौके पर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के सक्रिय कार्यकर्ता व प्रशिक्षित स्नेक रेस्क्यूअर लोकेश जयसवाल तत्काल पहुंचे।
बंगले के परिसर में लगभग 8 फीट लंबा धामन (Indian Rat Snake) देखे जाने के बाद सुरक्षा कारणों से सभी को सतर्क कर दिया गया। बिना किसी देरी के, लोकेश जयसवाल ने सावधानीपूर्वक और कुशलता से सर्प को पकड़ा और उसे सुरक्षित रूप से जंगल के एक उपयुक्त स्थान पर छोड़ दिया।
स्थानीय प्रशासन एवं बंगले के सुरक्षा कर्मियों ने लोकेश जयसवाल की त्वरित प्रतिक्रिया और साहस की सराहना की। ज्ञात हो कि धामन सर्प विषहीन होता है, लेकिन उसका आकार आमजन में भय उत्पन्न कर देता है।
बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने लोकेश की तत्परता को संगठन की सामाजिक जिम्मेदारी का उदाहरण बताया और कहा कि इस तरह के कार्य समाज में जागरूकता और सुरक्षा के लिए जरूरी हैं।