कवर्धा (पंडरिया):- को विद्यार्थी परिषद पंडरिया के द्वारा गायो के करण होने वाली असमयिक सड़क दुर्घटना को कम करने के प्रयास से , आज रात्रि 8 बजे रेडिअम पट्टा गायो के गले मे बांधा गया ।

नगर मंत्री संजू यादव – ने बताया की यह कार्यक्रम इस लिए आयोजित किया गया क्योकि आज के समय मे गाय घर से ज्यादा सड़को पर नजर आते है , जिससे रात्रि समय वाहन चालन करते समय अन्धेरे के करण गाय दिखाई नही पड़ता एकदम से पास आने से दिखाई पड़ता है तो अचानक सामने आ जाने से दुर्घटना हो जाति है , इसी मे नियंत्रण के प्रयास आज रेडियम पट्टा बाँधने का कार्यक्रम किया गया ।
इसी विषय पर नगर उपाध्यक्ष बिरेंद्र बघेल बताते है की हमारे थोड़े से प्रयास से अगर किसी की जीवन रक्षा हो रही है तो उससे बड़ा समाजसेवा और पुण्य का काम कुछ नही है ।
कभी कभी अचानक रात्रि मे गाय अचानक गाय सामने मे आ जाति तो सड़क दुर्घटना हो जाति है । जीस्से कई बार जान माल की हानि हो जाति है । इस कारणवस गाय के गले मे पट्टा बाँधने का काम आज किया गया था । ताकि दूर से रेडियम का पट्टा लाइट मे चमकता है । जिससे वाहन चालक दूर से हि संभाल जाय ।
इस कार्यक्रम मे हमारे विद्यार्थी परिषद के ऊर्जावान कार्यकर्ता कृष्णा साहू जी , संदीप यादव जी ने सहयोग किया ।







