रायपुर:- राजधानी रायपुर के पंजीयन कार्यालय में पिछले कई दिनों से सर्वर डाउन रहने के कारण रजिस्ट्री समेत सभी पंजीयन कार्य पूरी तरह ठप हो गए हैं। इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते न केवल आम नागरिकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है, बल्कि सरकार को भी लाखों रुपये के राजस्व की हानि हो रही है।
हर दिन सैकड़ों की संख्या में लोग पंजीयन कराने के लिए कार्यालय पहुँच रहे हैं, लेकिन उन्हें केवल “तारीख पर तारीख” ही दी जा रही है। जिन लोगों ने पहले से स्लॉट बुक किया है, उन्हें भी कई-कई घंटे इंतजार के बाद अगले दिन लौटने को मजबूर किया जा रहा है।
दूसरे राज्यों से आकर लौट रहे लोग खाली हाथ
कुछ नागरिक दूसरे राज्यों से अपना कीमती समय निकालकर रायपुर पंजीयन कार्यालय पहुँचे, लेकिन उन्हें भी निराशा हाथ लगी। तीन दिन से लगातार पंजीयन न होने की वजह से लोगों में भारी आक्रोश है। कई लोग दिनभर कतार में खड़े रहकर थक जाते हैं और अंत में उन्हें अगले दिन का स्लॉट थमा दिया जाता है।
नए सॉफ्टवेयर अपडेट के बाद बिगड़ी व्यवस्था
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब से पंजीयन प्रणाली में नया सॉफ्टवेयर अपडेट किया गया है, तभी से सर्वर बार-बार डाउन हो रहा है। इससे कामकाज ठप हो गया है। कार्यालय के कर्मचारी भी असहाय नजर आ रहे हैं। सिस्टम लाचार होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी कोई ठोस जवाब देने को तैयार नहीं हैं।
प्रशासन की चुप्पी पर सवाल
सर्वर की समस्या को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान या वैकल्पिक व्यवस्था सामने नहीं आई है। इस प्रशासनिक लापरवाही को लेकर लोगों में भारी नाराज़गी है। नागरिकों का कहना है कि यह तकनीकी नहीं बल्कि प्रबंधन की विफलता है।
यदि यही हाल रहा तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा रजिस्ट्री अटक सकती हैं, जिससे न केवल आमजन का समय और पैसा बर्बाद होगा, बल्कि सरकार का राजस्व भी लगातार घटेगा।