भोपाल:- राजधानी भोपाल के कोलार थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक युवक ने अपनी पत्नी और एक पुलिसकर्मी पर अवैध संबंधों का गंभीर आरोप लगाया है। मामले का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसने पूरे घटनाक्रम को और अधिक विवादास्पद बना दिया है।
आरोप लगाने वाले कोलार निवासी सुनील पटेल का कहना है कि उसकी पत्नी के कथित अवैध संबंध थाने में पदस्थ सिपाही गिरिराज सिंह से हैं। सुनील का दावा है कि उसकी पत्नी देर रात उस सिपाही से मिलने जाती है और यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा है।
पुलिसकर्मी की पिटाई, वीडियो वायरल
मामले से जुड़े एक वीडियो में सुनील द्वारा पुलिसकर्मी गिरिराज सिंह की कपड़े फाड़कर सार्वजनिक रूप से पिटाई किए जाने का दावा किया गया है। बताया जा रहा है कि यह पिटाई तब हुई जब वह सिपाही कथित रूप से सुनील की पत्नी से मिलने आया था।
गंभीर आरोप: ‘घर बर्बाद कर रहा है सिपाही’
सुनील ने मीडिया से बात करते हुए कहा,
“मेरी बीवी को फंसा कर शारीरिक रूप से इस्तेमाल किया जा रहा है। एक पुलिसकर्मी का ऐसा व्यवहार पूरे विभाग की छवि को धूमिल करता है। मैं इंसाफ चाहता हूं।”
पुलिस विभाग की ओर से फिलहाल चुप्पी
घटना के बाद अब तक पुलिस विभाग या कोलार थाना की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। यह मामला जहां एक ओर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहा है, वहीं पारिवारिक रिश्तों में भरोसे की टूटन को भी उजागर कर रहा है।
सवाल उठते हैं:
- क्या मामले की निष्पक्ष जांच होगी?
- क्या आरोपी सिपाही पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी?
- क्या वायरल वीडियो को साक्ष्य माना जाएगा?