रिपोर्टर -प्रमोद कुमार सोनवानी(गौरेला पेंड्रा):- मरवाही विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत धरहर में नवनिर्वाचित सरपंच श्यामा गनपत भानू और सभी 19 पंचों ने शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भवन में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें ग्रामवासियों में विशेष उत्साह देखा गया।
गांव के चहुंमुखी विकास की आशा
शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने अपने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया और उनसे गांव के समग्र विकास की उम्मीद जताई। सरपंच श्यामा गनपत भानू और पंचों ने अपने पद की जिम्मेदारी ग्रहण करते हुए यह संकल्प लिया कि वे ग्राम पंचायत के उत्थान, आधारभूत संरचना, शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन
ग्राम पंचायत भवन में आयोजित इस समारोह में वरिष्ठ नागरिकों, समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। ग्रामीणों ने पंच-सरपंच को शुभकामनाएं दीं और उनसे ग्रामीण समस्याओं के समाधान के लिए सक्रिय रूप से कार्य करने की अपील की।
ग्रामवासियों की उम्मीदें और सरपंच का संकल्प
सरपंच श्यामा गनपत भानू ने कहा, “ग्राम पंचायत धरहर के विकास को प्राथमिकता दी जाएगी। गांव में सड़क, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य सुविधाएं और शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए हम सभी एकजुट होकर कार्य करेंगे।”
इस दौरान पंचों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और गांव की उन्नति में अपना योगदान देने का संकल्प लिया।
शुभकामनाओं का दौर जारी
ग्रामवासियों ने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों के प्रति अपनी शुभकामनाएं प्रकट कीं और उनके सफल कार्यकाल की कामना की। समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य व्यक्तियों ने पंचायत के विकास में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।
ग्राम पंचायत धरहर में नवनिर्वाचित सरपंच और पंचों के इस शपथ ग्रहण के साथ एक नए अध्याय की शुरुआत हुई है। अब सभी की नजरें पंचायत के आगामी विकास कार्यों और नीतियों पर टिकी रहेंगी।