कवर्धा:- शहर के साधना नगर वार्ड 17 में उस समय हड़कंप मच गया जब स्थानीय निवासी आनंद कुर्रे के घर में एक विषैला नाग सांप अचानक घुस आया। जानकारी के अनुसार, आनंद कुर्रे जब अपने घर के भीतर प्रवेश कर रहे थे, तभी उन्होंने टीवी रखने के रैक के पास कुछ हलचल देखी। जब उन्होंने ध्यान से देखा तो वहां एक बड़ा सांप दिखाई दिया।
घर में सांप की मौजूदगी की खबर फैलते ही परिजनों में अफरा-तफरी मच गई और सभी लोग घबरा गए। हालांकि, समझदारी दिखाते हुए आनंद कुर्रे ने तुरंत स्नेक रेस्क्यू टीम** को सूचना दी। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित रेस्क्यू करने में सफलता प्राप्त की।
स्नेक रेस्क्यू टीम ने सावधानीपूर्वक नाग को पकड़कर उसे पास के जंगल क्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित रूप से छोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने टीम के कार्य की सराहना की और राहत की सांस ली।