भवानीपुर (बलोदा बाजार):- श्रावण मास के पावन अवसर पर ग्राम भवानीपुर में सोमवार, 4 अगस्त को पार्थिव शिवलिंग पूजन एवं रुद्राभिषेक का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन गुड़ी चौक में ग्रामीणों की सहभागिता से संपन्न होगा। आयोजन को लेकर गांव में तैयारियां जोरों पर हैं – चौक-चौराहों की सफाई, सजावट एवं घरों के सामने रंगोली सजाने की अपील ग्रामीणों से की गई है।
कार्यक्रम का उद्देश्य विश्व शांति, जन कल्याण और शिवभक्ति को समर्पित है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु पार्थिव शिवलिंग निर्माण कर रुद्राभिषेक के माध्यम से भगवान भोलेनाथ की आराधना करेंगे।
पूजन कार्यक्रम आचार्य पंडित अशोक पाण्डेय व डाकेश्वर पांडेय के सान्निध्य में संपन्न होगा। ग्रामीणों को अपने घरों से शुद्ध मिट्टी लाकर पार्थिव शिवलिंग निर्माण हेतु आयोजन स्थल पर लाने की अपील आयोजकों ने की है। साथ ही बेलपत्र, पूजन सामग्री और अभिषेक सामग्री भी श्रद्धालुओं को साथ लाने को कहा गया है।
आयोजन समिति द्वारा समस्त ग्रामीणों से अधिकाधिक संख्या में शामिल होकर शिव आराधना का पुण्य लाभ लेने की अपील की गई है।
📸 फोटो कैप्शन सुझाव:
- “श्रद्धालुओं द्वारा पार्थिव शिवलिंग निर्माण की तैयारी”
- “श्रावण सोमवार के आयोजन को लेकर सजाया गया भवानीपुर गुड़ी चौक”
- “ग्रामीणों में भक्ति भाव, रुद्राभिषेक के लिए उमड़ता उत्साह”