रायपुर:- राजस्व पटवारी संघ छत्तीसगढ़ का बहुप्रतीक्षित प्रांतीय निर्वाचन 29 जून को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ। यह निर्वाचन संघ के तीन महत्वपूर्ण पदों – प्रांताध्यक्ष, प्रांतीय सचिव और प्रांतीय कोषाध्यक्ष – के लिए आयोजित किया गया था।
संघ की 8 जून को आयोजित संघीय बैठक में इस चुनाव की रूपरेखा तय की गई थी। नामांकन प्रक्रिया 19 से 21 जून तक चली, जबकि 22 जून को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। इसके पश्चात 29 जून को मतदान की तिथि तय की गई।
चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से संभागवार मतदान केंद्रों की स्थापना की गई थी। प्रत्येक संभाग में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया।
प्रांताध्यक्ष पद के लिए कुल 5 उम्मीदवार, सचिव पद के लिए 3 उम्मीदवार और कोषाध्यक्ष पद के लिए 4 उम्मीदवार मैदान में थे। मतदान प्रक्रिया सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक चली, जिसके उपरांत मतदान केंद्रों पर ही मतगणना की गई।
राज्यभर के लगभग 4,400 पटवारियों में से 3,072 पटवारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल 70% मतदान प्रतिशत के साथ यह चुनाव सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
विजयी उम्मीदवार:
प्रांताध्यक्ष – भागवत कश्यप (जिला रायगढ़)
प्रांतीय सचिव – निर्मल साहू (जिला कवर्धा)
प्रांतीय कोषाध्यक्ष – प्रमोद टण्डन (जिला बिलासपुर)
संघ के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इस चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाई और लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती प्रदान की। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को राज्यभर से बधाई संदेश प्राप्त हो रहे हैं।
नवनिर्वाचित प्रांताध्यक्ष श्री भागवत कश्यप ने कहा कि वे संगठन को और अधिक मजबूत करने, पटवारियों की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक प्रभावी ढंग से पहुंचाने तथा उनके अधिकारों की रक्षा हेतु हरसंभव प्रयास करेंगे।
यह निर्वाचन न केवल राजस्व विभाग में संगठनात्मक मजबूती का संकेत देता है, बल्कि संघ की कार्यशैली में पारदर्शिता और सक्रिय भागीदारी की मिसाल भी प्रस्तुत करता है।