उपसरपंच पद पर चुने जाने के बाद रंजीत राय ने ग्रामवासियों और पंचों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य ग्राम के समग्र विकास को प्राथमिकता देना होगा। उन्होंने वादा किया कि छिरहा गांव में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच श्री सुरेश पटेल ने भी रंजीत राय को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आशा जताई कि रंजीत राय के नेतृत्व में पंचायत के विकास कार्यों को नई गति मिलेगी और गांव के हित में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा।
ग्रामवासियों ने भी रंजीत राय की जीत पर खुशी जाहिर की और उनसे गांव के विकास के लिए कड़ी मेहनत करने की अपेक्षा व्यक्त की। इस अवसर पर गांव के गणमान्य नागरिक, पंचायत सदस्य और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
छिरहा ग्राम पंचायत में रंजीत राय के उपसरपंच बनने के बाद विकास कार्यों को लेकर नई उम्मीदें जागी हैं, और ग्रामीणों को विश्वास है कि आने वाले समय में छिरहा ग्राम पंचायत एक नए मुकाम पर पहुंचेगा।