सहसपुर लोहारा:– नगर पंचायत सहसपुर लोहारा द्वारा वार्ड क्रमांक 11 में नागरिक सुविधा के उद्देश्य से पुरुष एवं महिला प्रसाधन (टॉयलेट) का निर्माण कराया गया था, लेकिन देखरेख के अभाव में यह सार्वजनिक सुविधा अब दुर्व्यवस्था का शिकार हो गई है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, यह टॉयलेट बिना किसी नियमित सफाई और रखरखाव के कारण पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। अंदर गंदगी का ऐसा आलम है कि कोई भी व्यक्ति उसका उपयोग करने से पहले कई बार सोचने पर मजबूर हो जाता है।
नागरिकों ने बताया कि नगर पंचायत ने टॉयलेट तो बनवा दिया, लेकिन उसके बाद न तो वहां सफाई कर्मियों की नियमित तैनाती की गई और न ही किसी अधिकारी ने उसकी स्थिति का निरीक्षण किया। परिणामस्वरूप यह सरकारी योजना अब केवल एक ‘बर्बाद ढांचा’ बनकर रह गई है।
लोगों ने नगर पंचायत प्रशासन से मांग की है कि इस टॉयलेट की शीघ्र मरम्मत कर साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए ताकि आमजन को स्वच्छ और उपयोगी सुविधा मिल सके।







