रायपुर:- राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित खारून नदी में सोमवार सुबह एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज सुबह स्थानीय लोगों ने खारून नदी के घाट पर एक युवक का शव देखा, जिसकी सूचना तत्काल डीडी नगर थाना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान राजेंद्र नामक युवक के रूप में की जा रही है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है। शव मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग घाट पर एकत्र हो गए।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, जिससे मौत के कारणों का खुलासा हो सके।