दुर्ग (छत्तीसगढ़):- सोमवार सुबह दुर्ग के मालवीय नगर चौक पर एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब कांकेर से आ रही यात्री बस और पुलिस लाइन से स्टेशन रोड की ओर जा रही पुलिस बस के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस बस पलट गई।
गनीमत यह रही कि दोनों बसों में कोई यात्री सवार नहीं था, जिससे जान-माल की हानि नहीं हुई। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
बताया जा रहा है कि कांकेर यात्री बस पास के पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ। टक्कर में यात्री बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है।
यह मामला मोहन नगर थाना क्षेत्र का है। दोनों बसों को थाने में खड़ा कर दिया गया है और पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।