कवर्धा:-श्रावण मास की पावन Mondays पर शिवभक्तों की सेवा में कबीरधाम पुलिस प्रशासन ने एक अनुकरणीय पहल की है। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह के कुशल मार्गदर्शन और दिशा-निर्देशन में भोरमदेव थाना के सामने से गुजरने वाले कांवड़ यात्रियों और श्रद्धालुओं के लिए विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया गया है।
आज सावन का दूसरा सोमवार होने के कारण थाना परिसर के समक्ष श्रद्धा और भक्ति से ओतप्रोत माहौल में चना, बूंदी और केला सहित प्रसादी का वितरण किया गया। शिवभक्तों ने प्रसादी को बड़ी श्रद्धा से ग्रहण किया और पुलिस द्वारा किए जा रहे इस सेवा कार्य की सराहना की।
इस पावन अवसर पर एसडीओपी चंद्राकर, थाना प्रभारी लालजी सिन्हा एवं थाना स्टाफ के अन्य पुलिस कर्मियों ने न केवल सेवा कार्य में योगदान दिया बल्कि यात्रियों की सुरक्षा, सुविधा और मार्गदर्शन का भी समुचित ध्यान रखा।
एसपी धर्मेंद्र सिंह ने इस सेवा पहल को “भक्तों की सेवा = सच्ची भक्ति” बताते हुए कहा कि –
“श्रावण मास में शिवभक्तों की सेवा करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। पुलिस केवल कानून व्यवस्था की प्रहरी नहीं, बल्कि समाज सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाती है।”
आगामी सावन सोमवारों में इस सेवा कार्य को और विस्तार देने की योजना है, जिसमें स्वास्थ्य शिविर, प्राथमिक चिकित्सा, जल वितरण, एवं विश्राम सुविधा जैसी सेवाएं भी जोड़ी जाएंगी।
यह पहल न सिर्फ एक सार्वजनिक सेवा उदाहरण है, बल्कि समाज में आपसी सहयोग और सौहार्द को भी बल देती है। श्रद्धालुओं और आम नागरिकों ने इस प्रयास को अत्यंत सराहनीय और प्रेरणादायक बताया।