कबीरधाम/बोडला:-जिले के बोडला विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत कापा स्थित शासकीय
उचित मूल्य की दुकान से गरीब मजदूर परिवारों को घटिया किस्म का चावल और आटा वितरित किए जाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि 1 सितंबर से 16 सितंबर 2025 तक राशन वितरण के दौरान चावल के बोरे में पॉलिथीन पैकिंग वाला चावल और आटा दिया गया, जो खाने योग्य नहीं है।

ग्रामीणों ने बताया कि सेल्समेन द्वारा अब तक अधिकांश गरीब मजदूर परिवारों को यह घटिया राशन बांटा जा चुका है। इस बीच 16 सितंबर को राज कश्यप (Q-Y) द्वारा दुकान की जांच की गई, जिसमें चार बोरों को मौके पर खोलकर देखा गया। जांच में सभी बोरों में पॉलिथीन में पैक चावल और पॉलिथीन पैक आटा पाया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि यह घटना पहली बार नहीं हुई है। इससे पहले भी दो-तीन बार इसी तरह की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। उस समय संबंधित अधिकारियों द्वारा लिखित रूप से आश्वासन दिया गया था कि भविष्य में घटिया क्वालिटी का चावल नहीं बांटा जाएगा। इसके बावजूद बार-बार घटिया राशन वितरण किया जा रहा है, जिससे गरीब मजदूर परिवार मजबूरी में इसे खाने पर विवश हैं।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस तरह घटिया राशन वितरण करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में गरीब परिवारों के साथ दोबारा ऐसी लापरवाही न हो।








