प्रमोद सोनवानी पेंड्रा:- सामाजिक एकता और प्रोत्साहन का संदेश देते हुए पनिका समाज के तत्वावधान में रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के पंच, उपसरपंच सहित विभिन्न पदों पर कार्यरत समाजसेवियों के साथ-साथ उन छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट अंक प्राप्त कर समाज का नाम रोशन किया है।

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि समाज की उन्नति के लिए शिक्षा सबसे मजबूत आधार है। युवा पीढ़ी को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हुए कहा गया कि समाज के सभी वर्गों को बच्चों की पढ़ाई में सहयोग करना चाहिए।

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ सदस्यों ने सम्मानित विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और कहा कि ये बच्चे भविष्य में समाज और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।

कार्यक्रम के दौरान समाज के उन कार्यकर्ताओं को भी याद किया गया जो अब हमारे बीच नहीं हैं। उपस्थित जनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान को नमन किया।

समारोह में समाज के प्रमुख पदाधिकारी, महिला मंडल, युवा वर्ग सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन समाज के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया और अंत में आभार प्रदर्शन के साथ समारोह का समापन हुआ।







