कवर्धा-पुराने:- पुलिस लाइन स्थित सुलभ जन सुविधा केंद्र में मनमानी वसूली का मामला सामने आया है। स्थानीय नागरिकों के अनुसार, यहां तय शुल्क ₹5 के बजाय ₹10 तक वसूला जा रहा है।
इस अवैध वसूली को लेकर लोगों में नाराज़गी है, लेकिन नगर पालिका प्रशासन अब तक आंखें मूंदे बैठा है। नागरिकों का कहना है कि रोजाना सैकड़ों लोग इस शौचालय का उपयोग करते हैं, और तय दर से अधिक पैसे वसूलना सीधी लूट है।
वहीं, इस शौचालय में तैनात चौकीदार जन सुविधा को पूरी तरह अपने मनमुताबिक चला रहा है। न तो वह निर्धारित समय के अनुसार संचालन करता है और न ही नागरिकों से उचित व्यवहार। चौकीदार मालिका-हुकूमत की तरह बर्ताव करता है और दिन में जब चाहे अपनी मर्जी से शौचालय बंद कर फरार हो जाता है, जिससे आसपास के दुकानदार और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इन सबके बावजूद पालिका प्रशासन के कानों तक लोगों की समस्याओं की आवाज नहीं पहुंच रही है। साफ-सफाई की स्थिति भी बेहद खराब है। हालात देखकर लोगों को यह तक लगता है कि मानो यह लूट का खुला खेल पालिका की अनुमति से ही संभव हो रहा हो।