मुरैना:-मुखबिर की अहम सूचना के आधार पर वन विभाग, पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को पकड़ लिया है। ये तस्कर दुर्लभ प्रजाति के कछुए और घड़ियाल की तस्करी में शामिल बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, इन तस्करों का संबंध विदेशों तक फैलाए गए एक तस्करी के बड़े नेटवर्क से हो सकता है। इस मामले में पकड़े गए तीनों तस्करों को रात में ही एसटीएफ की टीम ने पूछताछ के लिए रवाना कर दिया है।
पूछताछ के बाद इस तस्करी के पीछे छिपे नेटवर्क का बड़ा खुलासा होने की उम्मीद है, जिससे वन्य जीव संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता मिल सकती है।