पिपरिया, जिला कबीरधाम:-ग्राम बिरकोना निवासी श्याम लाल जोशी पिता उदेराम जोशी ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनके प्रधानमंत्री आवास निर्माण में कुछ ग्रामीणों द्वारा अवैध रूप से बाधा उत्पन्न की जा रही है। उन्होंने कलेक्टर कबीरधाम को दिए आवेदन में बताया कि उनके मकान से लगे निस्तारी रास्ते को भरत जोशी, प्रेमकांत जोशी, प्रभा जोशी और कुसुम जोशी के द्वारा कब्जा कर लिया गया है।

श्याम लाल जोशी के अनुसार, उनके नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत मकान का निर्माण 18 जून 2025 से प्रारंभ किया गया था। लेकिन तभी से उक्त व्यक्तियों द्वारा रास्ता बंद कर निर्माण कार्य में बाधा डाली जा रही है। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि जब उन्होंने रास्ता बंद करने का विरोध किया, तब उनके साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।

आवेदक का कहना है कि वह **पिछले 40 वर्षों से उक्त स्थान पर निवासरत हैं**, जबकि भरत जोशी लगभग 10 वर्ष पूर्व वहां आकर बसे हैं। रास्ता बंद कर देने से न केवल उनके परिवार को आने-जाने में कठिनाई हो रही है, बल्कि प्रधानमंत्री आवास का निर्माण भी अधर में लटक गया है।
श्याम लाल जोशी ने बताया कि मामले की शिकायत तहसीलदार पिपरिया के कार्यालय में भी की गई थी, जहां से एकतरफा कार्रवाई करते हुए आवास निर्माण पर स्थगन आदेश जारी कर दिया गया। इसके चलते वह अपने परिवार सहित निवास करने में असुविधा झेल रहे हैं।
ग्रामीण श्याम लाल जोशी ने कलेक्टर कबीरधाम से मांग की है कि निस्तारी रास्ता पर किए गए अवैध कब्जे को हटाया जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण पर लगी रोक को हटाकर उन्हें शीघ्र निर्माण पूर्ण करने की अनुमति प्रदान की जाए।







