कवर्धा, – आचार्य पंथ श्री ग्रिंध मुनि नाम साहेब सरकारी पीजी कॉलेज कावर्धा के रसायन शास्त्र विभाग में वैज्ञानिक और शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए नई केमिकल सोसाइटी समिति का गठन किया गया है।
इस समिति के अध्यक्ष के रूप में अभिषेक मानिकपुरी, उपाध्यक्ष के रूप में रोशनी साहू (एमएससी तृतीय सेमेस्टर), सचिव के रूप में ऐश्वर्या श्रीवास्तव, संयुक्त सचिव रीना साहू (एमएससी प्रथम सेमेस्टर), कोषाध्यक्ष सालिक राम पटेल, और मीडिया इंचार्ज राहुल सोनकर एवं साक्षी (एमएससी तृतीय सेमेस्टर), और सदस्य के रूप में कुश साहू , कल्याणी , पवन (एमएससी तृतीय सेमेस्टर), होलीराम , केदार ,पोशन साहू (एमएससी प्रथम सेमेस्टर) का चयन किया गया है।
इस अवसर पर मार्गदर्शन करते हुए प्राचार्या डॉ. ऋचा मिश्रा ने कहा, “केमिकल सोसाइटी छात्रों के लिए ज्ञान व अनुभव का आदान-प्रदान करने का महत्वपूर्ण मंच है, जहां वे वैज्ञानिक सोच विकसित कर समृद्धि की दिशा में कदम बढ़ा सकते हैं।” वहीं विभागाध्यक्ष डॉ. दीप्ति टीकरिहा ने केमिकल सोसाइटी के सामाजिक और शैक्षणिक महत्त्व को रेखांकित करते हुए छात्रों को प्रेरित किया कि वे इस मंच का सदुपयोग कर अपने कौशल एवं ज्ञान को विकसित करें।
समिति के गठन से विभागीय गतिविधियों में नवाचार, अल्पकालीन एवं दीर्घकालीन परियोजनाओं, और शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा। छात्रों की सक्रिय भागीदारी और नेतृत्व क्षमता के विकास के लिए यह एक नवीन अवसर है।
आने वाले दिनों में केमिकल सोसाइटी द्वारा विभिन्न कार्यशालाएँ, सेमिनार, और वैज्ञानिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो छात्रों के शैक्षणिक और व्यावहारिक कौशल को सशक्त बनाएंगे।
सरकारी पीजी कॉलेज कावर्धा इस नई पहल के माध्यम से विज्ञान में उत्कृष्टता और सामूहिक विकास की ओर एक मजबूत कदम बढ़ा रहा है।
इस कार्यक्रम में प्राचार्या डॉ श्रीमती रिचा मिश्रा, विभागाध्यक्ष डॉ श्रीमती दीप्ति टिकरिहा, अस्सिटेंट प्रोफेसर श्री संतोष कुमार डहरिया, गेस्ट लेक्चरर श्री संजय यादव , एम एस सी प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्रा उपस्थित रहे ।