समिति के अध्यक्ष ने युवाओं से की मदद के लिए तत्पर रहने की अपील
कवर्धा:- सरोधा पास शादी समारोह में जा रही पिकअप वाहन के पलटने से लगभग 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की स्थिति गंभीर होने और अत्यधिक रक्तस्राव के चलते तत्काल खून की आवश्यकता पड़ी। इस स्थिति में नई चमक रक्तदान एवं जनकल्याण समिति ने तत्परता दिखाते हुए घायल मरीजों के लिए समय पर रक्त उपलब्ध करवाया।
समिति के अध्यक्ष हरीश साहू ने घटना की गंभीरता को देखते हुए समिति के सभी रक्तदाताओं को अलर्ट कर दिया और सभी से मिलकर घायलों के लिए रक्तदान करने की अपील की। समिति के सदस्य देर रात तक सेवा कार्य में सक्रिय रहे।
रात 11 बजे घायल मरीज रामफुल, जिनका ब्लड ग्रुप B- (बी निगेटिव) था, उनके लिए निकटतम निजी ब्लड बैंक से 2 यूनिट रक्त की व्यवस्था की गई। इसके अलावा, योगी ब्लड बैंक से भी 1 यूनिट रक्त उपलब्ध कराया गया।
वहीं, एक अन्य घायल मरीज ओमीन साहू के लिए O+ (ओ पॉजिटिव) रक्त की आवश्यकता पड़ने पर समिति के रक्तदाता दीपक चंद्रवंशी ने तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया। इसी तरह, B+ (बी पॉजिटिव) रक्त की आवश्यकता होने पर रक्तदाता तिलक साहू ने तुरंत रक्तदान कर मरीज की जान बचाई।
समिति के अध्यक्ष हरीश साहू ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए ग्रामीणों से अपील की कि यदि किसी को रक्त की आवश्यकता हो तो समिति द्वारा निशुल्क रक्त उपलब्ध कराया जाएगा।
उन्होंने युवा साथियों से भी आह्वान किया कि ऐसी दुःखद घटनाओं के समय सभी को मिलकर विपरीत परिस्थितियों में पीड़ितों के परिजनों का साथ देना चाहिए। समय रहते रक्तदान कर मरीज की जान बचाना मानवता का सबसे बड़ा धर्म है।
नई चमक रक्तदान समिति की इस तत्परता और समर्पण के कार्य की क्षेत्र में सराहना की जा रही है। समिति लगातार जनकल्याण और समाज सेवा में अपना योगदान दे रही है।