कवर्धा :– अग्रणी महविद्यालयशा सकीय पी जी महाविद्यालय कवर्धा में प्रभारी प्राचार्य डॉ. ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में साइंस क्लब द्वारा तीन दिवसीय(27 फरवरी से 1 मार्च ) C-COST द्वारा प्रायोजित राष्ट्रीय विज्ञानं दिवस का आयोजन किया गया. जिसमे प्रथम दिवस सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमे स्रोत वक्ता के रूप में डॉ. एस आर टंडन उपस्थित थे, उन्होंने आर्टिफिशल इंटेलिजेंट और अन्य टेक्नोलॉजी के बारे मे विस्तृत जानकारी प्रदान किये ।कार्यक्रम के दूसरे दिवस विभिन्न गतिविधि जैसे वीडियो मेकिंग, पोस्टर प्रतियोगिता, साइंस किट मेकिंग और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन पॉपुलर व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अथिति और स्रोत वक्ता के रूप मे डॉ डी के श्रीवास्तव ओ एस डी, उच्च शिक्षा विभाग और विशिष्ट अतिथि एवं स्रोत वक्ता डॉ पियूष कुमार ठाकुर आईसीआईफाई यूनिवर्सिटी कुम्हारी उपस्थित थे, कार्यक्रम मे डॉ ठाकुर ने अपने व्याख्यान मे कैंसर से सम्बंधित रिसर्च के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। डॉ श्रीवास्तव ने अपने उद्बोधन मे राष्ट्रीय शिक्षा नीति और साइंस एंड इन्नीवेशन पर बहुत ही रोचक जानकारी प्रदान किये। कार्यक्रम मे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ऋचा मिश्रा, साइंस क्लब प्रभारी डॉ दीप्ती जांगड़े, डॉ अनिल कुमार शर्मा, नरेंद्र कुमार कुलमित्र और महाविद्यालय के समस्त अन्य शैक्षणिक और अशैक्षणिक उपस्थित रहे, इस कार्यक्रम में अन्य महाविद्यालय से असित कुमार मिश्रा, एवं डा बीरेंद्र कुमार सहायक प्राध्यापक, राजमाता विजया राजे सिंधिया कन्या महाविद्यालय, कवर्धा और सहसपुर लोहरा महाविद्यालय से संदीप एवं कुंडा महाविद्यालय से अतिथि प्राध्यापक और बहुत संख्या मे छात्र छात्राएं सम्मिलित हुए, कार्यक्रम का संचालन संजय खान और धन्यवाद ज्ञापन डॉ जयमेहरा के द्वारा किया गया।