भवानीपुर:- विकासखंड पलारी के अंतर्गत ग्राम पंचायत मलपुरी में ध्रुव समाज के लिए भवन निर्माण का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करने के पश्चात भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में विधानसभा कसडोल के विधायक संदीप साहू द्वारा किया गया ।
ध्रुव समाज के लिए 6 लाख 50 हजार की स्वीकृति प्राप्त हुई है गांव पहुंचते ही गांव के लोग गजे एवं पटाखे एवं शातिर बाजी करते हुए उनका स्वागत किया जिसमें गांव के महिला पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे संदीप साहू ने कहा कि यह भवन बनने से बड़ा सा बड़ा कार्यक्रम इस भवन के अंदर हो सकता है सामाजिक सुख-दुख या ग्रामीण के बच्चे यहा कोई भी कार्यक्रम इस भवन में कर सकते हैं। जोकि आने वाले पीढ़ी को भी या भवन लाभ ले सकते हैं। ध्रुव समाज के लोग से आग्रह है कि आप सभी लोग इस भवन को सभी वर्ग को उपयोग करने के लिए देंगे। गांव के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन रखा गया था जिसे देखने के लिए आसपास के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे जो कि मनमोहन का केंद्र बना हुआ था भूमि पूजन उपरांत विधायक संदीप साहू ग्राम पंचायत मलपुरी के कोटवाल परिवार में आयोजित दशगात्र कार्यक्रम में भी सम्मिलित हुए और दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य रवि बंजारे, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ईश्वर दास वैष्णव ध्रुव समाज क्षेत्रीय कोषाध्यक्ष बरातु राम ध्रुव सेक्टर प्रभारी सेवा राम निषाद सरपंच खिलेश्वर घृतलहरे उप सरपंच पुरुषोत्तम ध्रुव, पूर्व बैंक अध्यक्ष तातु साहू, जनपद सदस्य चरण कोसले सरपंच खपरी दिनेश मारकंडे गिधपुरी सरपंच कौशल साहू डोमार साहू नेमू घृतलहरे चेतन साहू घणाराम साहू रामानंद साहू राजकुमार ध्रुव राजेंद्र इंदल झाल राम निषाद सहित आसपास के जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित थे