प्रमोद मरवाही:- मरवाही क्षेत्र के विकास को नई दिशा देते हुए विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने ग्राम पंचायत मसुरीखार में नवीन आंगनबाड़ी भवन एवं पुलिया निर्माण कार्य सहित विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उनके इस प्रयास से क्षेत्र में खुशहाली और उन्नति की नई राह खुलेगी।
गांवों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई
भूमिपूजन समारोह के दौरान विधायक मरपच्ची ने कहा कि गांवों का सतत विकास उनकी प्राथमिकता है और इसी दिशा में कार्य करते हुए वे क्षेत्र में सड़क, पुलिया, आंगनबाड़ी भवन और अन्य विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आंगनबाड़ी भवन के निर्माण से छोटे बच्चों एवं महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वहीं पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को सुगम आवागमन का लाभ मिलेगा।
जनता में खुशी की लहर
विधायक द्वारा कराए जा रहे निरंतर विकास कार्यों से मसुरीखार सहित पूरे क्षेत्र में हर्ष का माहौल है। ग्रामीणों ने कहा कि विधायक मरपच्ची के नेतृत्व में मरवाही विधानसभा में विकास कार्यों को नई गति मिली है। उन्होंने इस अवसर पर विधायक का आभार व्यक्त करते हुए उनके प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।
ग्रामीणों से संवाद, समस्याओं का लिया जायजा
भूमिपूजन कार्यक्रम के बाद विधायक ने मसुरीखार के ग्रामीणों से भेंट की और उनकी कुशलक्षेम पूछी। उन्होंने गांव की समस्याओं को सुना और समाधान के लिए त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामवासी, जनप्रतिनिधि एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर मांगा आशीर्वाद
मसुरीखार में भूमिपूजन के उपरांत विधायक प्रणव मरपच्ची डोंगरिया स्थित शिव मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने भगवान शिव का विधिवत पूजन एवं अर्चना की और क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की मंगलकामना की। इस अवसर पर स्थानीय नागरिक एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे और उन्होंने विधायक के साथ पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
मरवाही में विकास की गति को मिलेगी और मजबूती
मरवाही क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्य दर्शाते हैं कि विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची जनता की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देते हुए निरंतर विकास कार्यों को गति दे रहे हैं। पुलिया, सड़क, आंगनबाड़ी भवन और अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार उनके जनसेवा एवं विकास के प्रति समर्पण को दर्शाता है।
— संवाददाता
ChatGPT can make mistakes. Check