प्रमोद गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- मरवाही क्षेत्र के लाडले, गरीबों के मसीहा और जनता के सुख-दुःख के साथी, विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने बुधवार को विभिन्न ग्राम पंचायतों में महत्वपूर्ण विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। उनके इस प्रयास से क्षेत्र के लोगों को आवागमन और सामुदायिक सुविधाओं में बड़ा लाभ मिलेगा।
गुदुमदेवरी और डोंगरिया में विकास कार्यों की नई पहल
विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने ग्राम पंचायत गुदुमदेवरी में पुलिया और सामुदायिक भवन, तथा डोंगरिया में सीसी रोड, पुलिया और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। ग्रामीणों ने इस अवसर पर खुशी जाहिर की और विधायक का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी
गुदुमदेवरी में पुलिया निर्माण कार्य का भूमिपूजन होते ही ग्रामीणों में उत्साह की लहर दौड़ गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि इस पुलिया के बनने से बरसात के दिनों में होने वाली परेशानियों से राहत मिलेगी और आवागमन में सुविधा होगी। वहीं, सामुदायिक भवन के निर्माण से ग्रामवासियों को शादी-विवाह, सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों के लिए उपयुक्त स्थान मिल सकेगा।
विकास को मिलेगी नई गति
विधायक मरपच्ची ने कहा कि मरवाही क्षेत्र के हर गांव और हर गली का विकास उनका संकल्प है। पुलिया, सीसी रोड और सामुदायिक भवनों का निर्माण क्षेत्रवासियों की सुविधाओं में बढ़ोतरी करेगा। उन्होंने कहा कि सड़क और पुलिया बनने से यातायात सुगम होगा और लोग आसानी से अपने कार्य कर सकेंगे।
ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने जताया आभार
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और उनके विकास कार्यों की सराहना की।
मरवाही में विकास की नई इबारत लिख रहे विधायक मरपच्ची
मरवाही विधानसभा में सड़क, पुल-पुलिया और सामुदायिक भवनों का तेजी से निर्माण दर्शाता है कि विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची जनता की जरूरतों को प्राथमिकता देते हुए विकास कार्यों को नई दिशा दे रहे हैं। उनके नेतृत्व में क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।
— संवाददाता