प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा:- मरवाही विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने ग्राम पंचायत बचरवार में सी.सी. रोड एवं पुलिया निर्माण कार्य का विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर भूमिपूजन किया। इस अवसर पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया और भारी संख्या में ग्रामीणजन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची ने अपने संबोधन में कहा कि सी.सी. रोड एवं पुलिया के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होगी तथा गाँव की सड़कों की स्थिति में व्यापक सुधार आएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं और भविष्य में भी विकास कार्यों को गति देने का प्रयास जारी रहेगा। निर्माण से हम ग्रामीणों को आवागमन में बहुत सुविधा होगी।
ग्राम पंचायत बचरवार के नागरिकों ने विधायक जी का आभार व्यक्त किया और खुशी जाहिर की कि इस निर्माण कार्य से उनकी लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान होगा। ग्रामीणों ने कहा कि सी.सी. रोड और पुलिया के निर्माण से बारिश के मौसम में होने वाली परेशानियों से भी निजात मिलेगी।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं भाजपा के कार्यकर्तागण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। विधायक मरपच्ची ने कहा कि इस सामुदायिक भवन निर्माण कार्य से लोग सार्वजनिक तौर पर अपने-अपने यहां आयोजित होने वाले कार्यक्रम इस भवन में कर सकेंगे। पुलिया निर्माण व सी.सी. रोड से लोगों को आने-जाने में सहूलियत होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।
इस भूमिपूजन कार्यक्रम में भाजपा के अनेक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधिगण एवं भारी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय नेताओं एवं गणमान्य व्यक्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए और विधायक जी के प्रयासों की सराहना की।
ग्रामवासियों ने विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची का धन्यवाद करते हुए कहा कि इस निर्माण कार्य से गांव के विकास को नई दिशा मिलेगी और आवागमन की बेहतर सुविधा प्राप्त होगी। इस अवसर पर ग्राम पंचायत के सरपंच, अन्य पदाधिकारी एवं क्षेत्रीय नेता भी उपस्थित रहे।
मरवाही क्षेत्र में विधायक द्वारा कराए जा रहे विभिन्न विकास कार्यों से जनता में खुशी की लहर है और लोग आशान्वित हैं कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के विकास कार्य
जारी रहेंगे।