प्रमोद कुमार सोनवानी, पेंड्रा:- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर जहां बहनें अपने भाइयों की कलाई पर प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक रक्षा सूत्र बांधती हैं, वहीं इस भावना को और व्यापक करते हुए भारत स्काउट एंड गाइड की छात्राओं ने देश की सीमाओं पर तैनात वीर सैनिकों के लिए ‘एक राखी सैनिक भाइयों के नाम’ अभियान के अंतर्गत सैकड़ों राखियां भेजीं।
इस पहल के तहत छात्राओं द्वारा प्रेम और श्रद्धा से तैयार की गई राखियों से भरे कार्टून को कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने अपने शुभकामनाओं के साथ सैनिकों के लिए रवाना किया। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि “यह सिर्फ राखी नहीं, एक भावनात्मक बंधन है जो सैनिकों को यह विश्वास दिलाता है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।”
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी रजनीश तिवारी, जिला संगठन आयुक्त स्काउट गाइड अर्चना सामुएल, जिला खेल अधिकारी सीमा डेविड सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने छात्राओं की इस पहल की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के प्रयासों से देशप्रेम की भावना नई पीढ़ी में विकसित होती है।
छात्राओं ने अपने हाथों से बनी राखियों में न सिर्फ रचनात्मकता दिखाई, बल्कि हर राखी के साथ एक स्नेहिल संदेश भी सैनिक भाइयों के लिए लिखा, जिसमें उनके साहस, समर्पण और सेवा को नमन किया गया। इस पहल ने यह सिद्ध कर दिया कि पर्व सिर्फ उत्सव नहीं, बल्कि देशप्रेम की भावना को व्यक्त करने का एक सशक्त माध्यम भी हो सकते हैं।
इस अभियान से यह संदेश भी गया कि देश की रक्षा करने वाले वीर सपूतों को हर भाई-बहन याद करता है, चाहे वे परिवार से दूर ही क्यों न हों। स्काउट गाइड छात्राओं की यह अनूठी पहल निश्चित ही सैनिकों के चेहरों पर मुस्कान लाएगी और उनके मनोबल को बढ़ाएगी।