कबीरधाम, 28 जुलाई:- श्रावण मास के पावन अवसर पर भोरमदेव मंदिर में आयोजित काँवड़ यात्रा के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब पुष्पवर्षा कर रहे हेलीकॉप्टरों की तेज हवा के कारण एक LED प्रोजेक्टर संतुलन खोकर नीचे गिर पड़ा। दुर्भाग्यवश यह प्रोजेक्टर एक युवक के ऊपर आ गिरा, जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई और वह मौके पर ही बेहोश हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, काँवड़ियों के स्वागत हेतु प्रशासन व आयोजकों द्वारा भव्य पुष्पवर्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसके लिए दो हेलीकॉप्टरों को विशेष रूप से बुलाया गया था जो मंदिर प्रांगण में श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर रहे थे। इसी दौरान हेलीकॉप्टर के रोटर से उठी तेज हवा के चलते एक भारी LED प्रोजेक्टर अपने स्थान से गिर गया और सीधे एक युवक के ऊपर आ गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक को सिर में गहरी चोट लगी और वह कई घंटों तक अचेत अवस्था में पड़ा रहा। स्थानीय लोगों और सेवा दल के सहयोग से उसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुष्पवर्षा के दौरान मंच के पास अचानक LED गिरता है और लोग घबराकर घटनास्थल की ओर दौड़ते हैं।
घटना के बाद कार्यक्रम स्थल पर कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। प्रशासन ने स्थिति को संभालते हुए घायल युवक को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई और कार्यक्रम को कुछ देर के लिए स्थगित कर दिया गया।