कवर्धा:- शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर परंपरा अनुसार अष्टमी की मध्यरात्रि नगर के तीन प्रमुख देवी मंदिरों से माता स्वरूप खप्पर यात्रा निकाली जाएगी। *सर्व मंदिर समिति कवर्धा, कबीरधाम ने श्रद्धालुओं और नगरवासियों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखें और यात्रा को सफल बनाने में सहयोग दें।

निर्धारित समयानुसार –
रात्रि 12:25 बजे मां दंतेश्वरी मंदिर से,
12:35 बजे मां चंडी मंदिर से तथा
12:50 बजे मां परमेश्वरी मंदिर से खप्पर यात्रा प्रारंभ होगी।
यात्रा का निर्धारित रूट चार्ट

खप्पर यात्रा मां परमेश्वरी मंदिर से प्रारंभ होकर मां चंडी मंदिर, खेड़ापति मंदिर चौक, केवटपारा, मां दंतेश्वरी मंदिर, परिहार हॉस्पिटल, गुरु घासीदास चौक, मां काली मंदिर, मां दुर्गा मंदिर, ऋषभदेव चौक, एकता चौक, सिग्नल चौक, रानी झांसी बालोद्यान, गायत्री मंदिर, अंबेडकर चौक, मां महामाया मंदिर, जिला प्रेस क्लब, दुर्गा मंदिर राजमहल चौक, जमात मंदिर, शीतला मंदिर चौक, मां संतोषी मंदिर हटरी पारा, मां गंगई मंदिर चौक, कचहरी बड़ा गेट, मां दंतेवाड़ा मंदिर, महबूब शाह दातार, मां सिंहवासिनी मंदिर, खेड़ापति दादा चौक होते हुए पुनः अपने-अपने मंदिर में विश्राम करेगी।
पुलिस की सख्त चेतावनी
कबीरधाम पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि यात्रा के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति शांति भंग करने, हुड़दंग मचाने, अव्यवस्था फैलाने या मारपीट करने की कोशिश करेगा तो उसके विरुद्ध *तत्काल और कठोर कानूनी कार्रवाई* की जाएगी। ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। पुलिस प्रशासन ने साफ किया है कि किसी भी प्रकार की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था
श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु वाहनों की पार्किंग के लिए प्रशासन ने विशेष स्थान निर्धारित किए हैं।
1. पोड़ी रोड से आने वाले वाहन – ट्रांसपोर्ट नगर एवं भोरमदेव तिराहा।
2. रायपुर रोड से आने वाले वाहन – होंडा शोरूम के पास।
3. लोहारा रोड से आने वाले वाहन – सुनीत बाजार के सामने खाली प्लॉट।
4. लालपुर रोड से आने वाले वाहन – कलेक्टोरेट के सामने भोजली तालाब से सटा खाली मैदान।
5. भोरमदेव रोड से आने वाले वाहन – समनापुर तिराहा।
निर्धारित पार्किंग स्थलों से आगे किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
नो-व्हीकल जोन
खप्पर यात्रा मार्ग को *रात 8 बजे के बाद से नो-व्हीकल जोन* घोषित किया गया है। इस दौरान यात्रा मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।
प्रशासन की अपील
कबीरधाम पुलिस और सर्व मंदिर समिति ने नागरिकों एवं श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें, प्रशासन के दिशा-निर्देशों का सम्मान करें और इस धार्मिक परंपरा को शांति, अनुशासन और सौहार्द के साथ संपन्न कराएं।






