प्रमोद सोनवानी पेंड्रा:-राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा के प्रबंध संचालक प्रमोद कुमार सोनवानी ने प्राथमिक से लेकर हायर सेकण्डरी स्तर तक के स्कूली बच्चों के भीतर रचनात्मकता और नेतृत्व कौशल विकसित करने के उद्देश्य से बाल सभा, बाल केबिनेट और युवा एवं इको क्लब के गठन के निर्देश जारी किए हैं।
यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की मंशा के अनुरूप है, जिसमें बच्चों को प्रारंभ से ही जिम्मेदारी देना, उनके भीतर नेतृत्व क्षमता, पर्यावरणीय चेतना एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना प्रमुख लक्ष्य है। इसी दिशा में अब बच्चों को विद्यालयी स्तर पर ही सामुदायिक हित में कार्य करने योग्य बनाया जाएगा।
निर्देशों के प्रमुख बिंदु इस प्रकार हैं:
- प्राथमिक स्तर पर बाल सभा का गठन।
- उच्च प्राथमिक स्तर (मिडिल स्कूल) पर बाल केबिनेट की स्थापना।
- हाई एवं हायर सेकण्डरी स्तर पर युवा क्लब और इको क्लब का गठन।
इस संबंध में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थ सभी शालाओं में यह गतिविधियाँ सुनिश्चित करें। बच्चों के बीच लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चुनाव आयोजित कर मंत्रीमंडल का गठन किया जाए, उन्हें उनकी भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से अवगत कराया जाए और उन्हें शपथ भी दिलाई जाए।
साथ ही प्रत्येक विद्यालय में इको क्लबों के संचालन के लिए एक नोडल शिक्षक का चयन कर उसे संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी, जिससे पर्यावरणीय जागरूकता, स्वच्छता, पौधारोपण, जल संरक्षण जैसे विषयों पर नियमित गतिविधियाँ संचालित की जा सकें।
यह पहल विद्यालयी जीवन में बच्चों की सहभागिता बढ़ाने, आत्मविश्वास निर्माण करने तथा उन्हें सामाजिक रूप से जागरूक नागरिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।