बोडला:- शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला मानिकपुर में बुधवार को पहली मेगा पालक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में विद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों, शासन की योजनाओं और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी पालकों को दी गई।
बैठक की शुरुआत प्रधान पाठक श्री छलीराम वर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन के साथ हुई, जिसमें उन्होंने पालकों की उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया और बच्चों की शिक्षा में सहभागिता को समय की मांग बताया। इस अवसर पर शाला परिवार द्वारा विभिन्न योजनाओं जैसे – निःशुल्क गणवेश, निःशुल्क पाठ्यपुस्तक, मध्यान्ह भोजन योजना, छात्रवृत्ति, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र, एवं स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई।
इसके पश्चात उपस्थित पालकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के प्रमुख बिंदुओं से अवगत कराया गया। इस दौरान बताया गया कि किस तरह बालकों में पढ़ाई को रोचक बनाने हेतु गतिविधि आधारित शिक्षण अपनाया जा रहा है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्कूल की भौतिक संरचना, बच्चों की नियमित उपस्थिति, और उनके अनुकूल अध्ययन वातावरण के निर्माण हेतु पालकों की भूमिका पर भी चर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सभी पालकों ने एक स्वर में बच्चों की शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए विद्यालय के साथ मिलकर कार्य करने की सहमति जताई।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विशिष्ट रूप से जयप्रकाश साहू (उप सरपंच), महेश साहू (अध्यक्ष), छलीराम वर्मा (प्रधान पाठक), भूवन यादव, सुरेश वर्मा,एम. जी. कादरी, लच्छीराम भारती, उत्तरा कुमार वर्मा, छोटूराम चंद्रवंशी,दुर्योधन , घुरुवा साहू, संतूराम साहू (सचिव), सुरेश पूर्णा, मेला राम पूर्णा, दिनेश मोहल्ले, परदेसी यादव, नारायण बंधे, लालाराम सहित बड़ी संख्या में पालकगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
विद्यालय प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के अंत में सभी पालकों का आभार व्यक्त किया गया और आश्वस्त किया गया कि बच्चों की शिक्षा को गुणवत्तापूर्ण बनाने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।