कोरबा:- कोरबा विधायक एवं वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने जिले और प्रदेशवासियों को भोजली तिहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि भोजली तिहार छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक वैभव का प्रतीक है, जो लोगों के बीच मित्रता और विश्वास का अटूट बंधन स्थापित करता है।
मंत्री देवांगन ने कामना की कि यह बंधन और अधिक मजबूत हो तथा देवी मां की कृपा से किसानों को अच्छी फसल की प्राप्ति हो। उन्होंने भोजली माता से प्रदेश में हरियाली, खुशहाली और समृद्धि की कामना करते हुए कहा कि भोजली तिहार अनादि काल से चली आ रही परंपरा और संस्कृति का अभिन्न अंग है।
उन्होंने बताया कि यह पर्व मूल रूप से अन्न माता और प्रकृति की सेवा का प्रतीक है, जिसमें अंकुरित बीज के पल्लवित रूप की पूजा भोजली माता के रूप में की जाती है और यह हमारी कृषि परंपरा को जीवंत बनाए रखता है।