बैजलपुर, संवाददाता:- सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम बैजलपुर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी परंपरागत उत्साह और धार्मिक उल्लास के साथ “ईशर गउरा गऊरी विवाह (शिव-पार्वती विवाह)” उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। आयोजन स्थल पर सुबह से ही भक्तों एवं ग्रामवासियों का तांता लगा रहा।

शाम को शिव-पार्वती विवाह की झांकी निकाली गई, जिसमें ग्रामीणों ने पूरे श्रद्धा भाव से भाग लिया। रात्रि में आयोजित जगराता कार्यक्रम और छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी ने पूरे वातावरण को भक्तिमय और मनोरंजक बना दिया। देर रात तक चले इस आयोजन को देखने आसपास के गांवों से भी सैकड़ों लोग पहुंचे।

कार्यक्रम के अगले दिन पारंपरिक विधि-विधान से ईशर गउरा गऊरी का विसर्जन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। विसर्जन यात्रा में महिलाओं, युवाओं, बुजुर्गों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भागीदारी रही।
इस धार्मिक आयोजन में ग्राम पंचायत और स्थानीय जनप्रतिनिधियों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन समिति में भारत धुर्वे, मानसिंह मेरावी, झगर सिंह मरकाम, तुलसीराम मसराम, धनी श्याम, सालिक राम, घनश्याम, तिजऊ, टूकेश्वर मरकाम, नरेश मेरावी, रामसिंह मेरावी, जगतारण धुर्वे, घुरुवा, मुकेश उददे, नागेश धुर्वे आदि का विशेष योगदान रहा।
महिला वर्ग में चंपा, गीता, तीजा बाई, सहरीन बाई, फूलबाई, दूलासिया बाई, रतिया सहित कई महिलाओं की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने पूरे आयोजन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
ग्रामीणों में सीताराम यादव, धुरुवा, वेदराम, तिहारी, पेखन साहू, प्रदीप मरकाम, बसंत, सुरेश मेरावी, आकाश साहू सहित समस्त ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।
ईशर गउरा गऊरी विवाह उत्सव के अवसर पर पूरे गांव में धार्मिक उत्साह और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिला। ग्रामीणों ने इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए आपसी सौहार्द और एकता का सुंदर संदेश भी दिया।







